- गंदगी व खामियों पर मातहतों को लगाई फटकार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर रेलवे लखनऊ के मंडल प्रबंधक सचिन शर्मा सैलून से गुरुवार दोपहर शाहगंज रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने स्टेशन की साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं आदि का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं में खामियां मिलने पर मातहतों को फटकार लगाते हुए आवश्यक निर्देश दिया। अंत में भाजपा नेता ने विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के प्रबंधक सचिन शर्मा मातहतों के साथ सैलून से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। बिना समय गंवाए स्टेशन, रनिंग रूम, निर्माणाधीन भवनों व प्लेटफार्म आदि का निरीक्षण किया। इस दौरान साफ-सफाई व यात्री सुविधाओं में खामियों पर मातहतों को फटकार लगाते आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके उपरांत भाजपा ने देवी प्रसाद चौरसिया के नेतृत्व में भाजपाइयों ने डीआरएम को ज्ञापन सौंपकर मांग किया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव, स्टेशन का नाम बदलकर मां जानकी पुरम जंक्शन रखने व शाहगंज से कोलकाता के लिए एक नई ट्रेन चलाने मांग सहित यात्री सुविधाओं संबंधित 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन डीआरएम को सौंपा।
AD |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ