नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के मतदान के लिए नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी प्रिया सरोज सहित चार लोगों ने नामांकन किया है। इस दौरान सुरक्षा का जबरदस्त पहरा रहा। आयोग के नियम के तहत प्रत्याशी ने नामांकन स्थल पर पहुंच कर पर्चा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने वालो में मछलीशहर सुरक्षित लोकसभा से समाजवादी पार्टी की प्रिया सरोज, पृथ्वीराज जन शक्ति पार्टी से बृजेश कुमार, 73 जौनपुर संसदीय सीट से गान्धियन पार्टी से यशवंत गुप्ता और भागीदार पार्टी से जियालाल ने पर्चा भरा है।
0 टिप्पणियाँ