#JaunpurNews : ट्रक से बाइक सवार युवक की हुई दर्दनाक मौत | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

जौनपुर। नगर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे के निकट मंगलवार दोपहर ट्रक से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। विभत्स हादसे में युवक के शरीर का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह कुचलकर क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर पहुंचे शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने किसी तरह शव उठाकर कपड़े में लपेटकर जिला अस्पताल भेजवाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पचहटियां तिराहे से माल लदा ट्रक तेज गति से शाहगंज हाईवे होते हुए कुत्तूपुर की तरफ़ जा रहा था। क्षेत्र के विशेषरपुर चौराहे के समीप पहुंचते ही ट्रक चालक बाइक सवार युवक को कुचलते हुए निकल गया। उस समय चौराहे पर तेज ध्वनि में डीजे बज रहा था जिसकी वजह से आस-पास लोगों को तत्काल हादसे की जानकारी नहीं हो सकी। ध्वनि कम होते ही सड़क पर क्षतिग्रस्त युवक का शव देख सनसनी मच गई। बाइक सवार युवक का हेलमेट दूर गिरा हुआ था। शरीर का ऊपरी हिस्सा कुचलकर क्षत-विक्षत हो चुका था। पुलिस छानबीन में मृतक की शिनाख्त प्रभाकर उपाध्याय 35 वर्ष पुत्र जटाशंकर सलेमपुर कुसिया थाना जलालपुर के रूप में हुई। समाचार लिखे जाने तक पुलिस ट्रक की तलाश में जुटी रही।

*प्रवेश प्रारम्भ : मोहम्मद हसन गर्ल्स इण्टर कालेज हमाम दरवाजा, जौनपुर | सभी कक्षाओं में प्रवेश शुल्क नहीं लिया जायेगा | सुविधायें - 1. हर समय जनरेटर की सुविधा, 2. नये हाइटेक कम्प्यूटर लैब की सुविधा, 3. नई लाइब्रेरी की सुविधा, 4. ठंडा शुद्ध पेय जल, 5. हॉबी क्लास की सुविधा | प्रवेश के लिए निम्न मोबाइल नम्बरों पर सम्पर्क करें- 7860393716, 8563063786 | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*ADMISSION OPEN: Anju Gill Academy | Katghara, Sadar, Jaunpur | 7705012959, 7705012955 | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ