नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित सिधाई गांव निवासी पत्रकार अजय सिंह की मां के निधन पर स्थानीय पत्रकारों ने शोकसभा करके दिवंगत आत्मा के प्रति भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गौरतलब हो कि पत्रकार अजय की मां केशरी का 87 वर्ष की अवस्था में रविवार रात आकस्मिक निधन हो गया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों समेत पत्रकारों और शुभचिंतकों के बीच शोक की लहर दौड़ उठी। इसी कड़ी में मंगलवार को क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर बाजार में वरिष्ठ पत्रकार राजेश चौबे की अध्यक्षता में शोकसभा हुई। शोकसभा में डाॅ. प्रदीप दूबे, सन्तोष दीक्षित, सन्तोष पाण्डेय, कमलेश त्रिपाठी, प्रणय तिवारी, रवि चतुर्वेदी, आशुतोष सिंह, उपेन्द्र सिंह समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ