नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के औंका गांव में आयोजित भागवत कथा के पांचवें दिन मंगलवार को कथा वाचक डा0 वृजेश शुक्ल शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा की गई माखन चोरी की कथा सुनाई। भागवत कथा को सुनने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा हुई। कथा के बीच-बीच में महिला श्रद्धालुओं द्वरा नृत्य कर भक्ति भाव प्रकट किया गया। मुख्य यजमान राजेन्द्र नाथ शर्मा व उनकी धर्मपत्नी शान्ति देवी ने लीलाधर भगवान श्रीकृष्ण की आरती उतारी। आयोजक डा0 राम कृपाल शर्मा ने श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनमें प्रसाद वितरण किया। कथा वाचक ने श्रीकृष्ण की माखन चोरी की लीला का वर्णन करते हुए कहा कि जब श्रीकृष्ण भगवान पहली बार घर से बाहर निकले तो उनकी बृज से बाहर मित्र मंडली बन गई। सभी मित्र मिलकर रोजाना माखन चोरी करने जाते थे। सब बैठकर पहले योजना बनाते किस गोपी के घर माखन की चोरी करनी है। श्रीकृष्ण माखन लेकर बाहर आ जाते और सभी मित्रों के साथ बांटकर खाते थे।
0 टिप्पणियाँ