#JaunpurNews : दो लाख का चेक मिलते ही महिला हुई भावुक | #NayaSaveraNetwork
- मजदूर पति की मौत के बाद बदहाली में जी रहा था परिवार
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। मछलीशहर विकासखंड के कोढ़ा गांव निवासी सुशीला देवी को अचानक बैंक से फोन से सूचना मिली कि 2 लाख रुपए का चेक उनके पति की मृत्यु के उपरांत प्रदान किया जाना है। महिला को अचानक इतनी बड़ी धनराशि मिलने की उम्मीद नहीं थी। बैंक पहुंचकर इतनी बड़ी धनराशि पाकर वह भावुक हो उठी। बड़ौदा यूपी बैंक के शाखा प्रबंधक दुर्गेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि महिला के पति रामहित पटेल ने प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मात्र 20 रुपए जमा किया था। महिला के पति की मृत्यु 18 जनवरी 2024 को मुंबई में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में कार्य करने के दौरान गिरकर हो गई थी। महिला ने बीते दिनों जब बैंक से उसके खाते में पड़ी कुछ धनराशि निकालने के लिए संपर्क किया तो महिला को बताया गया कि उन्हें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख भी मिलेगा। महिला सुशीला देवी ने बताया कि उसके दोनों बेटे आयुष और आरुष अभी नाबालिग हैं। पति की मौत के बाद बच्चों की पढ़ाई बाधित हो गई थी और बड़ी मुश्किल से जीवन यापन हो रहा था। ऐसे में अचानक 2 लाख की धनराशि मिलने से उन्हें बड़ी मदद मिली है। इस मौके पर ऋण प्रबंधन उज्जवल श्रीवास्तव, सहायक प्रबंधक कस्तूरी परवीन, कैशियर चंदन कुमार और पूजा सिंह आदि लोगों उपस्थित रहे।
Tags:
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Purvanchal News
recent
Uttar Pradesh News