जौनपुर। नगर के उमरपुर पॉलिटेक्निक चौराहे पर शंकर आई हॉस्पिटल के समीप कल्याण ज्वेलर्स के भव्य शोरूम में अक्षय तृतीया के पर्व पर ग्राहकों ने सोने एवं हीरे के आभूषणों की जमकर खरीदारी की। कल्याण ज्वेलर्स द्वारा हर तरह की वेरायटी शोरूम में ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है। ग्राहकों ने अपने बजट के मुताबिक खरीदारी की। बताते हैं कि अक्षय तृतीया पर आभूषणों की खरीदारी करना शुभ माना जाता है। हालांकि अक्षय तृतीया पर्व के दो दिन पहले ही शोरूम को सजा दिया गया था। अक्षय तृतीया के दिन सुबह 10 बजे से ही ग्राहकों का आना शुरू हो गया। देर रात तक ग्राहक खरीदारी में मशगूल दिखे। महिलाओं की संख्या अधिक देखी गई। कल्याण शोरूम के कर्मचारी ग्राहकों की सुविधाओं का पूरा ख्याल रख रहे थे, जिससे दूर दराज से आने वाले ग्राहकों को खरीदारी में किसी तरह की परेशानी न होने पाए। इस मौके पर फर्म के मनोज अग्रहरि सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ