#JaunpurNews : तेज रफ्तार पिकअप ने रेलवे फाटक तोड़ा | #NayaSaveraNetwork
सद्भावना सहित कई गाड़िया हुई प्रभावित
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। एक तेज रफ्तार पिकअप ने सोमवार को सुबह लगभग 8.00 बजे जगदीशपुर रेलवे क्रासिंग पर लगे फाटक को तोड़ते हुए फरार हो गया। इस घटना के बाद गेटमैन रूदल की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया। फाटक टूटने से सद्भभावना एक्सप्रेस समेत कई गाड़ियां आधे घंटे तक जहां तहां खड़ी रही। रेलवे पुलिस ने उक्त पिकअप के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।
बताया जाता है कि सोमवार को सुबह सद्भभावना एक्सप्रेस को पार कराने के लिए जगदीशपुर क्रासिंग पर कार्यरत गेटमैन रूदल द्वारा रेलवे फाटक बंद किया जा रहा था कि तभी जौनपुर की तरफ से दूध लदा एक पिकअप वाहन आया और गेटमैन द्वारा आवाज दिये जाने के बाद भी क्रासिंग पार करने के चक्कर में क्रासिंग पर लगे फाटक (बूम) को तोड़ते हुए मौके से फरार हो गया। फाटक का टूटा हुआ हिस्सा रेल पटरी की ओर गिरने के कारण गेटमैन रूदल द्वारा तुरन्त घटना से अपने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया जिसके कारण जौनपुर से वाराणसी जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस एवं जफराबाद से जौनपुर की ओर जाने वाले मालगाड़ी सहित कई ट्रेने जहां की तहां खड़ी हो गयी। जफराबाद से मैकेनिक आने पर रेल पटरी पर गिरे बूम को काटकर हटाया गया, जब जाकर ट्रेनों का आवागमन शुरू हो गया।
स्टेशन अधीक्षक जफराबाद ने बताया कि फाटक टूटने से सद्भावना सहित कई गाड़ियों का आवागमन प्रभावित हुआ था। रेलवे पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि स्टेशन अधीक्षक की सूचना पर उक्त पिकअप वाहन के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent