नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। शाहगंज के आजमगढ़ रोड स्थित देशी मदिरा की दुकान के सामने 35 वर्षीय अज्ञात युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। काफी प्रयास के बाद भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी। उक्त मार्ग स्थित पूर्व चेयरमैन ओम प्रकाश जायसवाल के फार्म हाऊस के पास मिले शव की पहचान नहीं हो सकी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक देशी मदिरा की दुकान पर शराब पीते देखा गया जो छक कर शराब पीने के बाद फार्म हाऊस के बगल स्थित चबूतरे पर बैठा, जहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते उसने दम तोड़ दिया।
0 टिप्पणियाँ