#JaunpurNews : लोकतंत्र महापर्व में सभी लोग शामिल होकर करे शत प्रतिशत मतदान | #NayaSaveraNetwork
- सद्भावना क्लब ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली और दिलाई मतदान करने की शपथ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मांदड़ के आह्वान पर अब समाजसेवी संस्थाऐं भी मतदाता जागरूकता अभियान में सक्रीयता के साथ जुड़ने लगी है। इसी कड़ी में सद्भावना क्लब द्वारा शुक्रवार को रज़ा डी एम शिया इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम व रैली का आयोजन किया। जिसके माध्यम से लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने छात्र छात्राओं, शिक्षकों व उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई तथा मतदाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने का संकल्प दिलाया।
मुख्य अतिथि सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह व विशिष्ठ अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली संस्थाध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में स्टेशन रोड, गल्ला मण्डी, सब्ज़ी मण्डी, कोतवाली चौराहा, अलफ्स्टीनगंज, अटाला मस्जिद होते हुए पुनः शिया कालेज में पहुँच कर सम्पन्न हुई। रैली में छात्र "हम अपना कर्तव्य निभाएगे, सबसे मतदान कराएंगे"। "चुनाव आयोग का है आव्हान, सबको करना है मतदान"। "बड़े बूढ़े हो या जवान, सभी करें मतदान"। आदि नारे लगाते लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करते चल रहे थे।
इसके पूर्व सिटी मजिस्ट्रेट इन्द्र नन्दन सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में सभी नागरिक हिस्सा बने और सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपना वोट ज़रुर करें जिससे शत प्रतिशत मतदान हो। इसके लिए उन्होंने छात्र छात्राओं को जिम्मेदारी दी कि अपने माता पिता, परिवार व आसपास के लोगों को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करें। और परिवार के जो सदस्य बाहर दूसरे शहरों में गयें है उन्हें भी घर मतदान करने हेतु बुलाये। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने लोगों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भारत विश्व का श्रेष्ठतम लोकतंत्र वाला देश है। इसकी सफलता जागरुक मतदाताओं पर ही निर्भर करती है।
इसलिए सभी मतदाता निष्पक्ष, निर्भीक एवं निस्वार्थ भाव से मतदान करें। स्वागत करते हुए कॉलेज के प्रधानाचार्य और संस्था के पूर्व अध्यक्ष डॉ अलमदार नज़र ने कहा की रैली के माध्यम से बच्चें आम जनमानस को मतदान करने के लिए प्रभावि रूप से प्रेरित करेंगें। आभार प्रकट करते हुए संस्थाध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा मतदाता जागरूकता के माध्यम से हम मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करेंगें। इस अवसर पर जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू, पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर, संयोजक नागेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान, अतीत मौर्या, प्रितेश गुप्ता, अमित गुप्ता, हर्ष माहेश्वरी, आशीष सेठ, अनिल वर्मा सहित कालेज के सभी अध्यापक व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent