#JaunpurNews : बिजली बिल भुगतान केन्द्र का हुआ शुभारंभ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। केराकत तहसील क्षेत्र के विद्युत वितरण उपखंड द्वितीय बिजली विभाग के एसडीओ राकेश वैश्य द्वारा सहज जन सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया। जिससे वहां के नजदीकी उपभोक्ताओं को अब बिना किसी समस्या के अपना बिजली बिल जमा करने में आसानी होगी। एसडीओ राकेश वैश्य ने अपने संबोधन में बताया गया कि यह केन्द्र राज्य सरकार एवं बिजली विभाग द्वारा अधिकृत केंद्र है जहां बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के बिजली बिल का भुगतान किया जाएगा।
सहज जन सेवा केंद्र के जिला प्रबंधक रविशंकर राय ने बताया की ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के बिजली उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु बिजली बिल भुगतान केन्द्र खोले जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को दूर स्थित बिजली विभाग के कार्यालय जाकर भुगतान करने में हो रही असुविधा से छुटकारा मिल सके।
राज्य सरकार एवं बिजली विभाग के इस पहल से अब शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी उपभोक्ता अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्रों के माध्यम से, बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के अपना बिजली बिल का भुगतान कर सकेंगे। इस अवसर पर जन सेवा केंद्र संचालक सूरज यादव, राकेश यादव, अजय यादव, एडवोकेट कपिल यादव सहित आदि ग्रामीण व उपभोक्ता उपस्थित रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent