#JaunpurNews : आशुतोष हत्याकांड : पुलिस अभिरक्षा से मुख्य आरोपी फरार | #NayaSaveraNetwork
- मध्य प्रदेश के खंडवा रेलवे स्टेशन से हुआ गायब, उप निरीक्षक और सिपाही निलंबित
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज, जौनपुर। क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार व भाजपा नेता आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या के मामले में मुंबई के भिवंडी इलाके में पकड़ा गया मुख्य आरोपी जमीरउद्दीन कुरैशी बुधवार की रात मुंबई से जौनपुर लाते समय रास्ते में खंडवा रेलवे स्टेशन से फरार हो गया।
आशुतोष हत्याकांड के आरोपी जमीरउद्दीन को पुलिस ट्रांजिस्ट रिमांड पर लेकर ट्रेन से बुधवार को जौनपुर के लिए चली रास्ते में खंडवा रेलवे स्टेशन से जमीरउद्दीन पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। उसके भगाने के साथ उसे जौनपुर ला रही पुलिस टीम परेशान हो उठी। तलाश के लिए स्टेशन के आसपास व अन्य जगहों पर उसकी खोज की गई लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस को उम्मीद थी कि एक बार फिर उसे पकड़ पाने में सफल होगी। लेकिन जब उसका कोई सुराग नहीं लग सका तो महकमे में इसकी सुगबुगाहट तेज हुई। मामला चर्चा में आया तो खबर मीडिया तक पहुंची।
क्षेत्राधिकार अजीत सिंह चौहान ने जमरूद्दीन के पुलिस कस्टडी से भागने की घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि आरोपी के भागने पर उप निरीक्षक मनसा राम गुप्ता, कांस्टेबल बृजेश मिश्रा को लापरवाही में निलंबन की कार्यवाही की गई है।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent

%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)
