#BaghpatNews : ट्रक की टक्कर से जुगाड़ में सवार मां-बेटी व भांजी की मौत, तीन घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-सहारनपुर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से जुगाड़ में सवार एक मां-बेटी और महिला की भांजी की मौके पर ही मौत हो गयी है जबकि तीन अन्य घायल हो गये हैं। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि सिसाना गांव के पास गुरूवार देर शाम हुई इस दुर्घटना में जुगाड़ में सवार महिला स्वाति (24), बेटी रिया (06) व महिला की भांजी जाहनवी (01) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। महिला का पति राजा, बेटा विराज व ननद शालू गंभीर रूप से घायल हो गए।