नया सवेरा नेटवर्क
जालौन। उत्तर प्रदेश मेंजालौन जिले के कोटरा क्षेत्र में पिकनिक मनाने सला घाट पर गए चार युवक नहाते समय बेतवा नदी में डूब गए, जिनमें से दो युवकों के शव को बरामद कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जागेश्वर धाम स्थित सला घाट पर उरई कोतवाली क्षेत्र के बघौरा निवासी अनुभव बुंदेला, कनिष्क, शिवा और कोमिषय सोमवार शाम पिकनिक मनाने गये थे। गर्मी मिटाने के लिए सभी लोग नहाने लगे। इसी दौरान नहाते समय एक दोस्त का पैर पत्थर से फिसल गया, जिससे वह नदी में गिर गया, उसे बचाने के प्रयास में उसके तीनों दोस्त पहुंचे और वह भी नदी की धारा में आकर फंस गए और गहराई में चले जाने के कारण डूब गए।
|
Ad |
|
Ad |
| Ad
|
|
|
0 टिप्पणियाँ