#JaunpurNews : नि:शुल्क मिनरल वाटर प्याऊ का हुआ शुभारम्भ | #NayaSaveraNetwork
- सद्भावना क्लब ने राहगीरों के लिये लगाया प्याऊ
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। सद्भावना क्लब के अध्यक्ष हफीज शाह के नेतृत्व में सेवा भाव के तहत विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रचण्ड गर्मी को देखते हुए राहगीरों हेतु बड़ी मस्जिद चौराहा पर नि:शुल्क जल वितरण स्टॉल लगवाया गया। प्याऊ का उद्घाटन समाजसेवी आशीष मिश्रा ने किया जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस भीषण गर्मी में जहां हर इंसान कड़ी धूप से परेशान है। वहीं इस तरीके के ठण्डे जल की व्यवस्था करने से आम जनमानस में प्यास से कुछ राहत मिलेगी। यह एक पुण्य का कार्य है। इसी क्रम में अध्यक्ष हफीज शाह ने कहा कि पानी का इंतजाम करना हर धर्म और इंसानियत के लिए पुण्य का कार्य है।
इसी क्रम में पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू और मधुसूदन बैंकर ने संयुक्त रूप से कहा कि शुद्ध शीतल जल व मिष्ठान का स्टॉल अनवरत गर्मी भर चलता रहेगा। पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू एवं नरसिंह अवतार जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि सैकड़ों की संख्या में लोग इस प्याऊ से हर वर्ष पानी पीते हैं। यह अनवरत पूरी गर्मी तक चलता रहेगा। संचालन कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने किया। अन्त में आभार कार्यक्रम संयोजक आकाश साहू ने व्यक्त किया। इस अवसर पर संतोष अग्रहरी, विकास अग्रहरी, अतीत मौर्या, सैय्यद फ़रोग, विनीत गुप्ता, मास्टर कलीम अहमद, मिर्ज़ा तालिब कजलबाश, अशियम समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags:
Daily News
Hindi News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live
News
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur News in Hindi
Jaunpur Update
Local News
recent