नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरी खुर्द गांव निवासी लाल साहब पुत्र बलिराम निषाद बुधवार रात लगभग 9 बजे अपने घर के बगल बाग में बैठा था। उसी समय गांव के राजकुमार पुत्र भारत निषाद से बात ही बात में मामूली कहासुनी हो गई। ऐसे में जैसे ही लाल साहब घर पहुंचा तभी राजकुमार, राय साहब, प्रद्युम, विपिन, अंशित व अभिषेक लाठी—डण्डा लेकर मारने—पीटने लगे।
ऐसे बीच—बचाव कर रहे परिजन बलिराम, लोदर, राजा बाबू, गीता, मंजू, नीलम व कंचन को मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित लाल साहब का आरोप है कि जब आस—पास के लोग जुटे और पुलिस को सूचना दिए तभी हमलावर फरार हो गये। मौके पर पहुचीं पुलिस घायलों को महराजगंज सीएचसी ले जाया गया जहाँ लाल साहब, लोदर, बलराम, राजा बाबू का सर फट गया था। अन्य परिजनों को हल्की—फुल्की चोटें आईं। ऐसे में पुलिस लाल साहब की तहरीर पर मामले की जांच करते हुये अग्रिम कार्यवाही में जुटी।
0 टिप्पणियाँ