#VaranasiNews: वृद्ध दंपती ने गंगा में कूदने का किया प्रयास, राहगीरों ने बचाया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। आदमपुर थाना के मालवीय पुल (राजघाट) से वृद्ध दंपति ने बुधवार की शाम गंगा में कूदकर जान देने की कोशिश की। राहगीरों की नजर पड़ी तो उन्हें रोककर उनकी जान बचाई। सिगरा के रहने वाले टिकम दास (70 वर्ष) और उनकी पत्नी लाजवंति (65 वर्ष) बुधवार की देर शाम मालवीय पुल से जान देने की नियत से रेलिंग पर चढ़ गए। इस दौरान उधर से गुजर रहे राहगिरों ने देखा तो उन्हें रोक लिया। वहीं पुलिस पिकेट राजघाट ले आए।
चौकी प्रभारी आदमपुर बृजेश सिंह ने बताया की वृद्ध दम्पती के दो युवा पुत्र हैं, जो अपने माता पिता का जरा सा भी ध्यान नहीं देते। इस पर दोनों रायपुर किसी आश्रम मे विगत एक वर्ष से थे। उस आश्रम कें बंद होने के बाद वाराणसी आए तो पुत्रों से सम्पर्क किया। पुत्रों ने उनकी मदद करने से इनकार कर दिया। इससे आहत होकर दंपती आत्मघाती कदम उठाने जा रहे थे। पुलिस ने दंपती के छोटे बेटे को बुलाकर समझा बुझाकर माता पिता को उसके साथ भेजा।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
uttar pradesh
Uttar Pradesh News
Varanasi