#DeoriaNews: चौकी इंचार्ज समेत अज्ञात पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया जिले के बरहज क्षेत्र में एक युवक की हत्या के आरोप में चौकी इंचार्ज सहित कुछ अज्ञात पुलिसकर्मियों पर मंगलवार की देर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि जिले के बरहज क्षेत्र के सतराव पुलिस चौकी पर सतराव गाँव निवासी दद्दन यादव (30) की सोमवार शाम पुलिस चौकी में कथित रुप से पिटाई की गयी थी। युवक ने मंगलवार शाम मेडिकल कालेज देवरिया में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों की तहरीर पर सतराव पुलिस चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा तथा कुछ अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस फरार चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुशवाहा की तलाश कर रही है। इसके लिए पुलिस की एसओजी टीम को लगाया गया है।


%20Affiliated%20%20Kadipur,%20Ramdayalganj,%20Jaunpur%20%20Affiliation%20No.%20213.jpg)