#KannaujNews : नहर में गिरी कार, चाचा भतीजे की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
कन्नौज। रविवार को शादी में शामिल होने जाते समय एक कार निचली गंग नहर में गिर गई। हादसे में चाचा-भतीजे की मौत हो गई। छिबरामऊ कोतवाली के दीपकपुर गांव निवासी राहुल शाक्य (30) लंकुश लाल शाक्य गांव निवासी भतीजे अवनीश (26) भोजपाल शाक्य के साथ सौरिख थाना क्षेत्र के फूल राजपुर फुफेरी बैंक संगीता की शादी में शामिल होने स्कॉर्पियो से जा रहे थे। तभी कंसुआ गांव के पास स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर निचली गंग नहर में गिर गई।