#BahraichNews : करंट की चपेट में आकर एक महिला की मौत, दो गंभीर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बहराइच। ज़िले के कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी ग्रामीण ने मवेशियों से फसलों को बचाने के लिए कटीले तार में करंट दौड़ाया, रविवार को इसकी चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि दो अंन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। कोतवाली देहात क्षेत्र के बेड़नापुर चौकी अंतर्गत अरईखुर्द गांव निवासी मेवालाल (30) पुत्र मैकू व राधा देवी (20)पुत्री अवधराम और शांति देवी पत्नी कंधई हताहत हुए। इस दुर्घटना में शांतिदेवी की मौत हो गयी। आज सुबह बारिश हुई जिसके बाद मेवालाल खेत पर कटीले तारों के पास से कपड़े उठाने गया जैसे ही उसने कपड़े उठाये करंट की चपेट में आ गया। शोर सुनकर शांतिदेवी भी बाहर निकली और वह भी कंटीले तारों में दौड़ रहे करंट की चपेट में आ गयी। राधादेवी भी करंट की चपेट में आयी।