#AmethiNews : कांग्रेस दरफ्तर के बाहर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़, पार्टी ने BJP को ठहराया जिम्मेदार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अमेठी। कांग्रेस कार्यालय के बाहर खड़ी गाड़ियों पर हमला हुआ है। यह घटना रविवार रात की है, जब दफ्तर के सामने खड़ी कई गाड़ियों के साथ तोड़फोड़ की गई। जिसके बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि, कांग्रेस ने इस मामले के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) को जिम्मेदार ठहराया है। दरअसल, अमेठी में देर रात इस हमले के बाद कांग्रेस अब भाजपा पर निशाना साध रही है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस ने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि ‘घटना के दौरान स्थानीय लोगों के वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए, पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बना रहा।’
वहीं कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने आरोप लगाया कि पुलिस मूकदर्शक बनी रही, जबकि भाजपा कार्यकर्ता अपनी गुंडागर्दी करते रहे। उन्होंने एक्स पर लिखा, ”हवा बदल गई है, गाड़ियां तोड़ने से समस्या का समाधान नहीं होगा भजपा वालों!” चुनावी माहौल में अमेठी में कांग्रेस दफ्तर के सामने हुए इस हमले पर अब तक भाजपा ने अभी तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है। हालांकि, गौरीगंज थाने में इस मामले को लेकर FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण में 20 मई को अमेठी में मतदान होगा।
गौरतलब है कि कांग्रेस ने अमेठी से मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी के खिलाफ गांधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को चुनावी मैदान में उतारा है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा था कि राहुल गांधी या प्रियंका गांधी अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे। लेकिन, जब कांग्रेस ने उम्मीदवार के नाम का ऐलान किया तब सब हैरान रह गए। कुछ भाजपा समर्थन का यह मानना था कि कांग्रेस स्मृति ईरानी के खिलाफ अमेठी में लड़ने से डर गई है।
Tags:
#DailyNews
#mumbai
#recent
Daily News
Local News
National
Naya Savera
New Delhi
recent
uttar pradesh
Uttar Pradesh News