नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। 33वीं सब-जूनियर बालिका राष्ट्रीय कबड्डी चैंपियनशिप दिनांक 31 मार्च से 03 अप्रैल 2024 तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स कंकड़बाग, पटना, बिहार में आयोजित किया गया है। इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश की 16 बालिका सदस्यी टीम का प्रशिक्षण शिविर दिनांक 16 मार्च से 30 मार्च 2024 तक डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम बड़ालालपुर वाराणसी में आयोजित किया गया था। प्रशिक्षण में प्रदर्शन के आधार पर 12 खिलाड़ियों का चयन किया गया जो उत्तर प्रदेश कबड्डी टीम की ओर से प्रतिभाग करेंगें।
जिसमें बालिका खिलाड़ी शीतल गौड़ (कप्तान), संजना, संगम पटेल , मौसम यादव ,मीनू पटेल (वाराणसी) काजल पटेल, ज्योति पटेल, हमांशी (आगरा हास्टल) सोनम पासवान (आजमगढ़) अल्शिफा (बांदा) खुशी (मथुरा ) ज्योति (अलीगढ़) टीम कोच शिखा सिंह (वाराणसी )और मैनेजर सतेन्द्र कुमार (बागपत) टीम आज सुबह प्रतियोगिता स्थल के लिए रवाना हो गयी। यह जानकारी उ. प्र. कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने दी है।
0 टिप्पणियाँ