#VaranasiNews : छुट्टा पशुओं की तस्करी में 6 गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
रामनगर। पशु तस्करी में रामनगर पुलिस ने डाफी से छह को तस्करों गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया। तस्करों ने पुलिस को बताया कि वे गांवों में छह-छह हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से आदमी रखे हैं, जो छुट्टा पशुओं को पकड़कर सूचना देते थे। इसके बाद तस्कर पशुओं को पश्चिम बंगाल ले जाकर बेच देते थे। थाना प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर जौनपुर के राईपुर (सुरेरी) निवासी सतीश नरेश दुबे, भदोही के मोढ़डीह निवासी प्रभात सिंह, मिर्जापुर के चुनार के कांशीराम आवास निवासी अभिषेक यादव, लंका के नैपुरा निवासी रामबाबू यादव उर्फ आनन्द, श्यामबाबू और मिर्जामुराद के ठठरा निवासी संजय गुप्ता हैं। आरोपियों के पास से पांच पशु बरामद किये गए। एक आरेपी रामबाबू पर पहले से चार मुकदमे दर्ज हैं।