#VaranasiNews: राजस्थानी समुदाय ने मनाया सिंघारा, मंच पर दिखी प्रेम व विरह की मनोहारी झांकी | #NayaSaveraNetwork
वाराणसी। श्री गवरजा माता उत्सव समिति के तत्वाधान में महमूरगंज स्थित शुभम लॉन में सिंघारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा, संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज, मंत्री पवन कुमार अग्रवाल, वीरेंद्र भुराडिया, प्रमोद बजाज, शंकरलाल सोमानी एवं प्रदीप तुलस्यान ने संयुक्त रूप से गणेश जी तथा मां गणगौर के चरणों में पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसमें राजस्थानी समुदाय 'ढाई अक्षर प्रेम' की मनोहारी प्रस्तुति हुई। इसमें प्रेम एवं विरह की प्रस्तुति में लगभग सवा सौ प्रतिभागियों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुति सभी को भावविभोर कर दिया। मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि, समाज की महिलाओं एवं बच्चों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष दीपक कुमार बजाज ने किया।
उन्होंने कहा कि गणगौर देवाधिदेव महादेव एवं जगत जननी माता पार्वती का पर्व है यह उत्सव और भी महत्वपूर्ण तब हो जाता है जब यह महादेव की सबसे प्रिय नगरी काशी में काशीवासियों द्वारा बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाया जाता है। इस प्रकार के आयोजन से जहां एक ओर सामाजिक समरसता बढ़ती है। वहीं दूसरी तरफ हमे हमारी विरासत से भी जोड़ती है।
कार्यक्रम में रमेश कुमार चौधरी, अजय काबरा, अनूप सराफ, अनुज डीडवानिया, लोकेंद्र करवा, राजेश बाहेती, पवन मोदी, यदुदेव अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, इंदू चांडक, प्रीति बाजोरिया, सुषमा कोठारी, शशि नेवर रश्मि डीडवानिया, रितु धूत,नीतू मुरारका, मांगीलाल शारडा सलोनी लखोटिया, लाला चांडक, स्मिता लोहिया एवं प्रियंका सारडा, श्रीराम महेश्वरी, राजेश अग्रवाल, मनोज जाजोदिया, राजकुमार कोठारी, गौरव राठी, कृष्ण कुमार काबरा, निशा कोठारी, राकेश दरक आदि रहे। संचालन पवन कुमार अग्रवाल, स्मिता लोहिया, सोनिया मारू, नीतू नवलगढ़िया एवं प्रीती मंत्री ने किया। धन्यवाद ज्ञापन अजय खेमका ने किया।
![]() |
Ad |