नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। गुड़ंबा स्थित निजी अस्पताल में भर्ती महिला की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिवार वालों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इंस्पेक्टर नीतिश श्रीवास्तव के मुताबिक गुड़ंबा बेनीगंज निवासी मालती देवी (65) शुक्रवार शाम घर का सामान लेने जा रहीं थीं। पहाड़पुर चौराहे के पास सड़क पार करते वक्त मालती को बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। घायल को इलाज के लिए निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। जहां शनिवार को मालती की मौत हो गई। इसके बाद ही परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि लापरवाही के आरोपों की जांच की जाएगी।
Ad |
0 टिप्पणियाँ