वाराणसी। कैंट जीआरपी ने पाउच में भरकर देशी शराब बेचने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। जीआरपी ने उनके पास से बैग में भरकर बेचने ले जा रहे 48-48 पाउच शराब बरामद किया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जीआरपी स्टेशन पर चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान दो युवक पुलिस को देख भागने लगे। पुलिस ने उन्हें दौड़ाकर शक के आधार पर हिरासत में लिया, पुछ्ताछ में उन्होंने शराब के बारे में बता दिया। साथ ही पुलिस ने उनके पास से शराब भी बरामद किया है। जीआरपी पुलिस उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त धीरज व विक्रम बिहार के नालंदा के रहने वाले हैं। पुलिस की पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे अत्यधिक पैसे कमाने के लालच में ऐसे काम करते हैं। गिरफ़्तारी करने वाली टीम में जीआरपी प्रभारी हेमंत सिंह, माधोसिंह चौकी प्रभारी अजय प्रताप यादव, हेड कांस्टेबल इरशाद अली अंसारी, हेड कांस्टेबल विपिन कुमार, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार सरोज व कांस्टेबल आलोक सिंह शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ