#LucknowNews: यूपी की 8 सीटों पर 3 बजे तक 44.13 प्रतिशत मतदान, जानें किस सीट पर ज्यादा वोटिंग | #NayaSaveraNetwork

यूपी की 8 सीटों पर 3 बजे तक 44.13 प्रतिशत मतदान, जानें किस सीट पर ज्यादा वोटिंग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीटों अमरोहा, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा पर दोपहर 3 बजे तक यानी शुरुआती दो घंटे में 44.13 फीसदी मतदान हुआ। वोटिंग सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई जो कि शाम छह बजे तक चलेगी। आइये जानते हैं किस सीट पर कितना फीसदी वोट पड़ा।


  • निर्वाचन आयोग के मुताबिक, दोपहर 3 बजे तक

अलीगढ़ में- 44.08 फीसदी

अमरोहा में-51.44 फीसदी

बागपत में- 42.92 फीसदी

बुलंदशहर में-44.54 फीसदी,

गौतमबुद्धनगर में- 44.08 फीसदी

गाजियाबाद में- 41.13 फीसदी

मथुरा में- 39.45 फीसदी

मेरठ में- 47.52 फीसदी मतदान हुआ।

यूपी की सभी 8 सीटों में से सबसे ज्यादा वोटिंग अमरोहा में हुआ और सबसे कम वोटिंग मथुरा में हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के आठ लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं। बता दें कि के लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण में देश के 13 राज्यों की 88 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसमें से 73 सीटें सामान्य वर्ग के लिए है। इसके अलावा 9 सीटें अनुसूचित जाति तो 6 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है। आज के इस मतदान के बाद 1206 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में कैद होगी। दूसरे चरण में कुल 16 करोड़ मतदाता हैं। इनके लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं।


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें