#VaranasiNews: रन-वे के किनारे लगी आग, हैदराबाद का विमान करना पड़ा डायवर्ट | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। हैदराबाद से यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रहे बोईंग विमान रनवे के किनारे घास में आग लगने की वजह से लैंड नहीं कर सका। इसके चलते विमान को वाराणसी डायवर्ट करना पड़ा। विमान बाबतपुर एयरपोर्ट पर थोड़ी देर रुककर हैदराबाद के लिए रवाना हो गया। 

गोरखपुर के यात्री दूसरे साधनों से वाराणसी से वापस भेजे गए।  इंडिगो एयरलाइंस का विमान हैदराबाद से 150 यात्रियों को लेकर गोरखपुर जा रहा था। करीब 1:15 बजे विमान अपने तय समय पर गोरखपुर पहुंचा, लेकिन रन-वे के आस-पास घास में किसी वजह से आग लगी थी। इससे विमान को एयरपोर्ट पर उतरने की अनुमति नहीं मिली। करीब 20 मिनट तक विमान को उतारने का प्रयास चलता रहा। 

जब आग नहीं बुझी तो विमान को वाराणसी एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया। हैदराबाद से विमान 1:15 बजे गोरखपुर पहुंचता है, जो 40 मिनट रुककर फिर हैदराबाद और बंगलूरू के लिए उड़ान भरता है। विमान वाराणसी डायवर्ट होने की वजह से यहीं से वापस चला गया। इसलिए गोरखपुर से हैदराबाद की उड़ान निरस्त करनी पड़ी।

*Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad



*in Jaunpur City Rent A Room With A Reasonable Price | Book Now 9807374781 | 2 BHK | All Facility Available | Shekhpur Near Jogiapur infront of Tejas Today, Jaunpur | #NayaSaveraNetwork*
Ad


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ