#LokSabhaElection2024 : भागलपुर से नेहा शर्मा ने डाला वोट, हेमा मालिनी ने मथुरा की जनता से अपील | #NayaSaveraNetwork

#LokSabhaElection2024 : भागलपुर से नेहा शर्मा ने डाला वोट, हेमा मालिनी ने मथुरा की जनता से अपील | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। एक्ट्रेस नेहा शर्मा ने भागलपुर लोकसभा सीट से अपना वोट डाल दिया है। एक्ट्रेस अपने पिता और भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा के साथ वोटिंग करने पहुंचीं। इस दौरान एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत की और जनता से वोट डालने की अपील कियस। उन्होने कहा कि आप लोग घर से बाहर निकलें। आईए वोट करें और इसी के साथ भागलपुर जरूर जीतेगा। भागलपुर का जरुर विकास होगा और यही उम्मीद है कि हम सब साथ में सेलिब्रेट करें। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने जनता अपील की है कि वो सही प्रत्याशी के लिए अपना वोट डालें।


  • मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं एक्ट्रेस

एक्ट्रेस और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी मथुरा से चुनाव लड़ रही हैं। वह तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनाव में उतरी हैं। वर्तमान में हेमा मालिनी मथुरा लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व भी कर रही हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने जनता से वोट डालने की अपील की है। मीडिया से बात करते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि अभी तक तो बहुत अच्छा चल रहा है। पहले चरण से और भी अच्छा रहेगा। हमारे कार्यकर्ता भी बहुत मेहनत कर रहे हैं और जनता भी वोट डालने के लिए बाहर आ रही है और हमने भी सबसे अपील किया है तो मुझे लगता है कि सब बेहतर होगा।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad



*Admission Open 2024-25 : तिलकधारी सिंह इण्टर कॉलेज जौनपुर | #NayaSaveraNetwork*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज |(AICTE, UPBTE & PCI Approved) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स - B. Pharma (Allopath), D. Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम योग्यता, योग्यता - इण्टर (बायो/मैथ) And प्रवेश प्रारम्भ-सत्र 2024-25 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग | ● सिविल इंजीनियरिंग | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग ऑटो मोबाइल | ● मैकेनिकल इंजीनियरिंग प्रोडक्शन | ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे | द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें। मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रु. 20,000 प्रतिवर्ष | #NayaSaveraNetwork*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ