नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कसारा घाट खंड पर देर रात एक ट्रक में दीवार से टकराने के बाद आग लग गई। यह ट्रक नासिक से मुंबई जा रहा था। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि देर रात 12 बजकर 45 मिनट पर हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ और ट्रक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कसारा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कसारा घाट की दीवार से ट्रक के टकरा जाने के बाद चालक और सफाईकर्मी तुरंत बाहर निकल गए। उन्होंने बताया कि बाद में वाहन में आग लग गई। सूचना मिलने के बाद राजमार्ग गश्ती दल और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में क्या ले जाया जा रहा था।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ