नया सवेरा नेटवर्क
सुलतानपुर। जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र अंतर्गत गजेहडी के पास बृहस्पतिवार को मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण द्विवेदी ने बताया कि मृतक की पहचान अजय यादव (30) के रूप में हुई है। अजय एक दवा कंपनी में विक्रय प्रतिनिधि के रूप में काम करते थे। उन्होंने बताया कि परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
0 टिप्पणियाँ