नया सवेरा नेटवर्क
बिहार। निर्वाचन आयोग के आदेश पर बिहार सरकार ने भोजपुर और नवादा जिलों में नए जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) की तैनाती की है। बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) द्वारा बृहस्पतिवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, 2011 बैच के बिहार कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी महेंद्र कुमार और प्रशांत कुमार को क्रमशः भोजपुर और नवादा जिलों का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, राज्य के गृह विभाग ने बृहस्पतिवार को बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी नीरज कुमार सिंह (2012 बैच) और कार्तिकेय शर्मा (2014 बैच) को क्रमशः भोजपुर और नवादा जिलों का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया। यह फेरबदल निर्वाचन आयोग द्वारा भोजपुर और नवादा जिलों के तत्कालीन जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के स्थानांतरण के आदेश के दो दिन बाद हुआ है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ