नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। कर्नलगंज में पन्ना लाल रोड पर कंपनी बाग के गेट नंबर छह के पास गुरुवार शाम बेकाबू कार ने एक के बाद एक चार गाड़ियों में टक्कर मारी। एक गाड़ी में बैठे दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जबकि दूसरी गाड़ी में बैठे एक व्यक्ति को सीने में चोट आई है। पुलिस टक्कर मारने वाली कार को उठाकर थाने ले गई।
विपिन कुमार सिंह निवासी ढोकरी, सैदाबाद ने तहरीर दी है कि वह शाम को अपनी गाड़ी से कंपनी बाग गेट नंबर छह के पास आए थे। गाड़ी किनारे खड़ी करके दोस्त का इंतजार कर रहे थे। तभी अचानक एक बेकाबू कार सिविल लाइंस की ओर से आई और एक के बाद एक चार गाड़ियों में टक्कर मारने के बाद रुकी। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने कार के चालक को पकड़ लिया। एक अन्य कार में सवार आनंद मोहन यादव निवासी हिम्मत नगर, सीतापुर संगम घूमने आए थे। हादसे में उनके साथ मौजूद एक अन्य साथी को भी चोट आई है। आंनद के सिर में चोट लगी है।
0 टिप्पणियाँ