नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। एसटीएफ प्रयागराज यूनिट की टीम ने गुरुवार को सरायइनायत के कसेरुआ कला गांव में घेरा बंदी कर शातिर बदमाश को पकड़ा है। उस पर 15 हजार रुपये का इनाम था। हमीरपुर के सुमेरपुर इलाके में लूट के एक मामले में वांछित था। एसटीएफ निरीक्षक अनिल कुमार सिंह को मुखबिर से सूचना मिली की शातिर बदमाश शोभित सिंह निवासी सेमरा सरायइनायत कसेरुआ कला गांव में मौजूद है। इस पर टीम ने घेराबंदी कर पकड़ा। उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और 4150 रुपये बरामद हुए।
0 टिप्पणियाँ