नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में शुक्रवार को दो दिनी स्पोर्ट्स एवं कल्चरल मीट की शुरुआत हुई। जीएम रविंद्र गोयल व महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष शिखा गोयल ने गुब्बारे उड़ाकर औपचारिक शुभारंभ किया। जीएम ने तीनों मंडलों प्रयागराज, झांसी, आगरा व मुख्यालय के दलों को नियमों के अनुसार व खेलभावना से इस मीट में भाग लेने की शपथ दिलाई। क्रिकेट, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, लॉन टेनिस, कैरम, शतरंज, एथलेटिक्स में तीन किलोमीटर की मिनी मैराथन, तीन किलोमीटर की वाक रेस, 100 मीटर दौड़, स्पून रेस आदि होगी। इस दौरान सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में वाद्य संगीत, गायन, नृत्य, अभिनय के अतिरिक्त पेंटिंग, रंगोली व मिमिक्री का भी आयोजन होगा।
0 टिप्पणियाँ