नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सुनहरी किरण संस्था की ओर से बांग्ला नव वर्ष के उपलक्ष्य में रविवार को मम्फोर्डगंज में कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर रचनाकारों ने गीत-गजल प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। इस मौके पर नंदिता एकांकी, केके श्रीवास्तव, एसपी श्रीवास्तव, केशव सक्सेना, संजय यादव, विमल गुप्ता, रमन गुप्ता, कमलेश यादव, अनिमेष अग्रवाल, विपिन गुप्ता, अपूर्व चंद्रा, शरत चन्द्र श्रीवास्तव, केशव सक्सेना ने काव्यपाठ किया। मुख्य अतिथि अतिथि अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालू मित्तल और विशिष्ट अतिथि अजय मुखर्जी ने कवियों को शॉल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संचालन नंदिता और आभार ज्ञापन नम्रता एकांकी ने किया।
0 टिप्पणियाँ