#PrayagrajNews : जीआईसी में मेधावियों का स्मृति चिह्न से सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राजकीय इंटर कॉलेज में गृह परीक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य अजय प्रताप सिंह ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने पर कक्षा छह में क्रमशः अभिनव चतुर्वेदी, सुमित तिवारी व अर्नव चंद्रा, कक्षा सात में क्रमशः गोपाल शुक्ला, वैभव चौहान व मोहम्मद रेहान हुसैन, कक्षा आठ में वैभव द्विवेदी, कार्तिक श्रीवास्तव व अनुराग यादव, कक्षा नौ में क्रमशः चंद्र प्रकाश मौर्य, आशुतोष विश्वकर्मा व वीर शर्मा जबकि कक्षा 11 में क्रमशः सौरव पांडे, अंकित कुमार सिंह एवं शिवम केसरी को सम्मानित किया। उपप्रधानाचार्य डॉ. अब्दुल कादिर व बंसराज, परीक्षा प्रभारी अरुण यादव, राजकुंवर, रणजीत सिंह, विनय प्रकाश, राकेश निर्मल, कमल सिंह, संतोष पांडे, शिखा वर्मा, सुधाकर पांडेय आदि उपस्थित रहे। संचालन रविन्द्र यादव ने किया।