#MeerutNews : प्रत्याशी को लेकर संशय में सपा, मेरठ लोकसभा सीट पर बार-बार बदल रहा उम्मीदवार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मेरठ। लोकसभा सीट पर प्रत्याशी को लेकर सपा यानी समाजवादी पार्टी संशय में है। इस सीट पर बार- बार बदल रही है। उम्मीद है कि अभी सपा मेरठ सीट पर फिर से प्रत्याशी को बदल सकती है। अब अतुल प्रधान का टिकट कटने की चर्चा चल रही है। सपा ने पहले अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया। तो वहीं अब अतुल का टिकट कटने की चर्चा भी तेज है। चर्चा चल रही है कि पार्टी अब योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को मेरठ लोसकभा सीट पर प्रत्याशी बना सकती है। सोशल मीडिया पर भी सुनीता वर्मा का नाम खूब चल रहा है। हालांकि, अभी पार्टी ने आधिकारिक तौर पर सपा विधायक अतुल का टिकट काटने की पुष्टि नहीं की है।
- अतुल प्रधान दाखिल कर चुके हैं नामांकन
सपा नेता योगेश वर्मा के समर्थ दावा कर रहे हैं कि उनकी पत्नी सुनीता वर्मा को टिकट मिल रहा है। तो दूसरी ओर अतुल प्रधान ने नामांकन दाखिल कर दिया है। मेरठ-हापुड़ लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने का आज को अंतिम दिन है।