नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आई एक छात्रा ने अल्लापुर में फांसी लगाकर जान दे दी। वहीं दूसरी ओर इंद्रपुरी कॉलोनी में युवक फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने जांच की लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
जार्जटाउन पुलिस ने बताया कि आम्बेडकर नगर निवासी रामकरन साहनी की बेटी 25 वर्षीय अंजू अल्लापुर में किराये पर रहती थी। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। गुरुवार रात उसने कमरे में फांसी लगा ली। मकान मालिक की सूचना पर आधी रात को पुलिस जार्जटाउन पुलिस ने जांच की लेकिन आत्महत्या की वजह पता नहीं चला। जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं दूसरी ओर इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी श्रीशंकर के छोटा बेटा 25 वर्षीय अतुल गौतम ने गुरुवार को फांसी लगा दी। परिजन ने फांसी के फंदे से नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कीडगंज पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ