नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। सिविल लाइंस थाने में प्रखर टंडन ने विमल कुमार निवासी क्लाइव रोड के खिलाफ धोखाधड़ी और पांच लाख रुपये हड़पने का मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर दी है कि उन्होंने सिविल लाइंस में एक फ्लैट लेने के लिए विमल कुमार से 30 लाख रुपये में सौदा किया। दो लाख रुपये दिए थे। लेकिन जब पता चला कि फ्लैट पर लोन नहीं हो सकता तो उन्होंने असमर्थता जताई।
इस पर विमल ने भरोसा दिलाया कि किसी तरह से पैसे का जुगाड़ करा दो, मैं अपने बैंक से लोन करा दूंगा, तो लोगों का पैसा वापस कर देना। इस पर भरोसा करके प्रखर ने विमल को पांच लाख रुपये दे दिए। बाद में जब लोन नहीं हुआ तो उसने कहा कि अब पैसा वापस नहीं होगा। फ्लैट में एडजस्ट हो गया। जबकि फ्लैट का पूरा भुगतान 30 लाख रुपये किया जा चुका है। प्रखर का आरोप है कि विमल कुमार ने धोखाधड़ी से पांच लाख रुपये हड़प लिए।
Ad |
0 टिप्पणियाँ