नया सवेरा नेटवर्क
भावनगर। गुजरात में भावनगर जिले के सिहोर क्षेत्र में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो श्रमिकों की मौत हो गयी तथा अन्य एक घायल हो गया। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि धांधली गांव के निकट वेगा एलाइन्स नामक फैक्ट्री में बीती देर रात अचानक बॉयलर फटने से तीन श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था में उन्हें सर टी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने दो लोगों मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान लाल बहादुर तिवारी और हरेन्द्र वि. मनजी के रूप में की गयी है। जबकि श्रमिक प्रह्लाद प्रसाद का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ