- उपभोक्ताओं को अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना चाहिए –पुनीत द्विवेदी
नया सवेरा नेटवर्क
पट्टी, प्रतापगढ़. पंजाब नेशनल बैंक रमईपुर दिशिनी ने अपना 130 वाँ स्थापना दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक पुनीत द्द्विवेदी ने ग्राहकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा बैंक अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने के लिए कृत संकल्प है परन्तु इसके लिए हम सबको अपने अधिकारों के साथ कर्तव्यों का भी पालन करना आवश्यक होगा. उन्होंने बताया कि हमारी शाखा अपने रीजन में काफी बेहतर रैंक पर है, जिसका श्रेय हमारे सम्मानित ग्राहकों को जाता है. श्री द्विवेदी ने बैंक के उपभोक्ताओं का आह्वाहन किया कि अगर उन्हें भविष्य में बैंकिंग सेवाएं संतोषजनक तरीके से न मिलें तो इसके लिए वे अपनी आवाज एक निश्चित फोरम पर जरूर उठायें, इससे बैंकिंग सेवाओं में सुधार आएगा. इस अवसर पर शाखा प्रबंधक ने बैंक के 05 चुनिन्दा ग्राहकों को पौधा देकर सम्मानित भी किया.
बैंक के इस स्थापना दिवस अवसर पर पृथ्वीगंज चौकी प्रभारी यल० के० सेंगर ने केक काट कर उपस्थित लोगों से कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ साथ एक जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वाहन किया. इस अवसर पर श्री सेंगर ने देश प्रेम का एक शानदार गीत भी गया. इस अवसर पर तरुण चेतना के निदेशक नसीम अंसारी ने शाखा के प्रबंधक सहित पूरे बैंकिंग स्टाफ की सराहना करते हुए कहा कि पिछले एक साल से इस शाखा ने उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं देकर सराहनीय कार्य किया है. बैंक में आकर खाताधारक यहाँ की बैंकिग सेवाओं से संतोषजनक महसूस करता है, जो एक अच्छा इंडीकेटर हैं.
पंजाब नॅशनल बैंक के इस 130 वें स्थापना दिवस के अवसर पर पूर्व उप महानिदेशक स्टाम्प अरविन्द कुमार सिंह सहित राजेश कुमार, संतोष कुमार उमरवैश्य आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.
Ad |
0 टिप्पणियाँ