नया सवेरा नेटवर्क
रक्सौल, बिहार। बीती शाम शहर के कोइरिया टोला वार्ड नंबर 25 में मुख्य सड़क के किनारे स्थित ताड़ के पेड़ के टूटने से एक बड़ा हादसा होते होते बचा। टूटे हुए पेड़ को सुरक्षित तरीके से हटाने के साथ साथ जर्जर हो चुके अन्य सभी ताड़ के पेड़ों को सुरक्षित तरीके से हटाये जाने का आग्रह शिक्षविद डॉ. स्वयंभू शलभ ने नगर परिषद सभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी से की है।
डॉ. शलभ ने बताया है कि पूर्व में आईडीबीआई बैंक के समीप भी एक ताड़ का पेड़ जड़ से टूट कर हाई वोल्टेज तार पर गिरा था जिससे ट्रांसफॉर्मर समेत बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया था। नगर परिषद कार्यालय के समीप भी एक ताड़ का पेड़ जड़ से टूटकर मेन रोड पर गिरा था। ऐसी दो चार घटना हर वर्ष घटित होती रहती है।
डॉ. शलभ ने आगे बताया कि अभी नहर चौक से हजारीमल हाई स्कूल के बीच ऐसे आधा दर्जन से अधिक पेड़ बचे हैं जो पूरी तरह जर्जर हो चुके हैं। कुछ सूखकर ठूंठ बन चुके हैं जो कभी भी आँधी में सड़क पर या किसी के घर पर गिर सकते हैं। इनके सूखे हुए पत्ते बिजली के तारों पर गिरकर अक्सर पावर ब्रेकडाउन का कारण बनते हैं। आसपास के मकान में रहने वालों के आगे हर समय खतरा मंडराता रहता है। इस विषय को संज्ञान में लेकर शीघ्र आवश्यक कदम उठाया जाना आवश्यक है।
0 टिप्पणियाँ