File Pic |
सिकरारा, जौनपुर। प्रतापगंज बाजार में बीती रात एक मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बाहन की चपेट में आगया जिससे चालक की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई पीछे बैठाव्यक्ति घायल हो गया। इस विषय में आपको बताते चलें कि राहुल हलवाई पुत्र लाल जी हलवाई घर से यह कह कर निकाला की एक तेर ही में खाना खाकर के हम वापस आ रहे हैं उसके पीछे उसका साथी रईस निवासी अलीशा पूरभि बैठा था रात्रि 10:00 बजे के करीब वह अपने साथी सहित प्रतापगंज बाजार पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात बाहन की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई पीछे बैठा साथी घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का सव कब्जे में लेकर आवश्यक लिखा पड़ी करते हुए पीएम के लिए भेज दिया और घायल को एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल भेज दिया। जहां उसका इलाज चल रहा है उधर मृतक के परिजनों में इस मनहुस खबर से कोहराम मच गया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ