नया सवेरा नेटवर्क
भुवनेश्वर। ओडिशा की पूर्व मंत्री कमला दास का शनिवार देर रात कटक के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके परिवार ने यह जानकारी दी। परिवार ने बताया कि 79 वर्षीय दास को सीने में दर्द की शिकायत के बाद दो सप्ताह पहले भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनके फेफड़ों में संक्रमण का पता चला। उन्होंने कहा कि बाद में उन्हें कटक के एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया। दास पिछले तीन दिनों से वेंटिलेटर पर थीं। देर रात करीब 12.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
कमला दास पहली बार 1990 में जनता दल के टिकट पर बालासोर जिले की भोगराई सीट से विधायक चुनी गईं। वह 1995 और 2000 में बीजू जनता दल(बीजद) उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनी गईं। वह नवीन पटनायक सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री भी रहीं। वर्ष 2001 में दास को मंत्री पद से हटा दिया गया। इसके बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गईं। वह 2014 में बीजद में लौट आईं। उनके परिवार ने कहा कि अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर भोगराई ले जाया गया है।
Ad |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ