इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन का बेसिक सेफ्टी चेक अभियान शुरू | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

सुरक्षा की दृष्टि से गैस कनेक्शन की निःशुल्क करेगा सम्पूर्ण जांच

खेतासराय जौनपुर। इंडियन ऑयल कॉरपरेशन द्वारा घरेलू एलपीजी सुरक्षा को देखते हुए 1 अप्रैल से सम्पूर्ण भारत में बेसिक सेफ्टी चेक अभियान शुरू कर दिया है, जिसके अंतर्गत इंडेन एजेंसी के डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहकों के घर जाकर एलपीजी गैस कनेक्शन की निःशुल्क सम्पूर्ण जांच करेंगे। जिसमें डिलीवरी मैन द्वारा ग्राहक के घर का सिलेंडर, चूल्हा, कनेक्शन, गैस पाइप और रेगुलेटर की जांच करेंगे। यदि गैस कनेक्शन पाइप पांच वर्ष पुराना हो गया हो या कोई असुरक्षित रबर पाइप लगा है तो उसे डिलेवरी मैन द्वारा बदला जाता है। जिसको ग्राहक द्वारा 150 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा। यह पाइप सामान्य दिनों में 190 रुपये की है लेकिन कॉरपोरेशन द्वारा ग्राहकों को 150 में ही उपलब्ध कराया जा रहा है। उपर्युक्त सभी जानकारी देते हुए जय माँ अम्बे इंडेन गैंस एजेंसी खेतासराय की संचालिका कुसुम सिंह (एडवोकेट) ने जागरुक करते हुए कहा कि ग्राहक जाँच अभियान में सहयोग करें। यदि किसी ग्राहक का मोबाइल नम्बर कनेक्शन में अपडेट नहीं है तो एजेंसी पर आकर या व्हाट्सएप नम्बर के माध्यम से स्वयं से भी अपडेट कर सकता है। इसके अलावा उपभोक्ता एलपीजी लीकेज की संभावना में तत्काल 1906 नम्बर कर कॉल करें, दो घण्टे के भीतर अटेंड कर समस्या का समाधान किया जाएगा। अन्य किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

 
*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ