भारत विकास परिषद ने किया भारतीय नववर्ष का अभिनन्दन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भारत विकास परिषद शाखा जौनपुर के सदस्यों द्वारा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2081, युगाब्द 5126 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर पूजन करके नव संवत्सर का स्वागत वंदन किया गया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष भृगुनाथ पाठक ने कहा कि ब्रह्मा जी ने इसी दिन आज से सृष्टि संवत 1,96,08,53,124 वर्ष पूर्व सूर्योदय के साथ सृष्टि की रचना प्रारंभ की। पूर्व अध्यक्ष शरद पटेल ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक भी इसी दिन हुआ था।पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्ता ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य ने इसी दिन अपने राज्य की स्थापना किए थे। इन्हीं के नाम पर विक्रमी संवत् का पहला दिन प्रारंभ होता है। इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष शिव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष अतुल सिंह, कोषाध्यक्ष महेंद्र चौधरी, गणेश साहू, राम रतन सेठ, डॉ गौरव मौर्या, दीपक केशरी, शरद साहू, ऋषि श्रीवास्तव सहित संस्था के तमाम सदस्य उपस्थित रहे। आभार सचिव सतेंद्र अग्रहरी ने व्यक्त किया।