नया सवेरा नेटवर्क
नासिक। पिछले सप्ताह से मुम्बई यात्रा पर निकले अंतर्राष्ट्रीय कथाकार एवम हिन्दू धर्मगुरु पूज्य श्री श्री रतन वशिष्ठ जी महराज,मुम्बई से 17 अप्रैल को नासिक आये। यहां 18 को त्रयम्बकेश्वर मंदिर में दर्शन कर यहां के नगरसेवक तृप्ति पंकज धरणे के आवास पर उन्हें आशीर्वाद दिए,19 यहां के ऐतिहासिक विशाल रथ यात्रा में विशेष अतिथि के रूप में राम जी की पालकी निकाली, जिसमे साथ मे पँचमुंखी हनुमान मंदिर के महंत श्री भक्ति चरण दास जी साथ ही लक्ष्मण रेखा मंदिर महंत कांताचार्य महराज नासिक के विधायक व महापौर मंत्री आदि सम्मिलित रहे।
अपार जन समूह के मध्य यह शोभा यात्रा जन जन में आकर्षण का केंद्र बनी रही!महराज श्री की अद्भुत छटा महाराष्ट्र के जन जन को आकर्षित करती रही,सभी भाव विभोर वही एक अधेड़ महिला महराज श्री को मराठी भाषा मे " हमे तो राम जी मिल गए"संबोधित कर विह्वल हो गयी।महराज श्री 21 अप्रैल को काशी पहुचेंगे।
0 टिप्पणियाँ