नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मुंबई के दो दिवसीय दौरे पर आए उत्तर प्रदेश के मंत्री नितिन अग्रवाल ने बोरीवली पूर्व में स्थित पूर्व विधायक घनश्याम दुबे के आवास पर आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में, आजमगढ़ के हरिहरपुर संगीत घराने से जुड़े देश के प्रख्यात तबला वादक पंडित कालीनाथ मिश्र का सम्मान किया। पंडित कालीनाथ मिश्र को पिछले दिनों राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के हाथों संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्त हुआ है।
इस अवसर पर कत्थक डांस की मशहूर कलाकार जयंती माला, उत्तर भारतीय महासंघ के महासचिव रमेश मिश्र, समाजसेवी गोपाल पांडे, सुभाष पांडे ,बृजेश शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित थे। नितिन अग्रवाल ने पंडित कालीनाथ मिश्र को राष्ट्रपति के हाथों मिले पुरस्कार के लिए बधाई दी। कार्यक्रम के संयोजक डॉ योगेश दुबे ने उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ