#MumbaiNews : प्रधानमंत्री के 400 पार को साकार करने की अपील के साथ मनाया स्थापना दिवस | #NayaSaveraNetwork
भायंदर। मीरा भायंदर शहर जिला भाजपा द्वारा पार्टी का स्थापना दिवस बड़े ही भव्य तरीके से मनाया गया. 145 मीरा भायंदर विधानसभा चुनाव प्रमुख एड. रवि व्यास के नेतृत्व मे भायंदर पश्चिम के मैक्सस मॉल मे कार्यकर्ता सम्मेलन रखा गया. जिसमे पार्टी के प्रचार प्रसार मे अहम योगदान देने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया.
उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए आगामी चुनावों मे पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पूरे समर्पण के साथ योगदान देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के चार सौ पार के नारे को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करने की अपील की. साथ ही पार्टी के लिए बलिदान देने वाले कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए सभी से राष्ट्र प्रथम की भावना के साथ काम करने का आवहन किया. कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से एड रवि व्यास,वरिष्ठ भाजपा नेता रोहिदास पाटिल,पार्टी के कई नगरसेवक और बड़ी संख्या मे भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.
![]() |
Ad |